परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर में विभिन्न स्थानों पर विधानसभा भितरवार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ताओं एवं जनसेवक साथियों के परिवार में विवाह समारोहों में सम्मिलित होकर नवदंपतियों को शुभाशीष प्रदान कर परिवारजनों से सौजन्य भेंट की। ? बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि नवदंपति का जीवन सुख, समृद्धि, प्रेम एवं वैवाहिक सौहार्द से परिपूर्ण रहे।