परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम सिमरिया बजरी के चक पर स्व. श्री केदार बंजारा जी के निधन पर उनके निवास पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं इस दुःखद घड़ी में स्व. श्री केदार बंजारा जी की पत्नी श्रीमती अनिता बंजारा जी को ₹10,000/- की विधायक निधि से आर्थिक सहायता प्रदान की। . ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!