मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 05-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्रामबड़ा बाबूपुर

सरदार रमनदीप सिंह जी एवं #ग्राम_केंथी में सरदार बलविंदर सिंह जी एवं सरदार कुलविंदर सिंह जी से उनके निजनिवास पर सौजन्य भेंट की भेंट के दौरान कृषि, खाद्य एवं समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सिख समाज के कार्यकर्ताओं से सार्थक चर्चा

विधानसभा भितरवार ग्राम बड़ा बाबूपुर में सरदार रमनदीप सिंह जी एवं #ग्राम_केंथी में सरदार बलविंदर सिंह जी एवं सरदार कुलविंदर सिंह जी से उनके निजनिवास पर सौजन्य भेंट की भेंट के दौरान कृषि, खाद्य एवं समाजहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सिख समाज के कार्यकर्ताओं से सार्थक चर्चा की। इस दौरान सिख समाज का विश्वास और समर्थन मेरे लिए गर्व का विषय है। सिख समाज सदैव सेवा, समर्पण और देशभक्ति की मिसाल रहा है। समाज के साथ यह आत्मीय संवाद विकास के मार्ग को और सशक्त बनाता है। इस अवसर पर सिख समाज के सम्मानित सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।