मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 10-11-2025
  • स्थान: रोशनी घर ग्वालियर

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक

विधानसभा भितरवार क्षेत्र में नागरिकों को सुचारू एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रोशनी घर ग्वालियर में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में CE श्री विनोद कटारे जी, SE श्री पाराशर जी, DGM, AE, JE सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा के दौरान ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, अवैध वसूली की रोकथाम, फीडर के फॉल्ट निवारण, तथा बिजली बिल अधिक आने की समस्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा भितरवार क्षेत्र के प्रत्येक गाँव और वार्ड में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।