परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
जनसेवा केंद्र ग्रीन हाऊस पर आयोजित #जनसुनवाई में विधानसभा भितरवार क्षेत्र एवं आसपास से आए कार्यकर्ताओं, सहयोगियों एवं आमजनमानस की बिजली, पानी, राशन अन्य सार्वजनिक समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल निराकरण कराया एवं जनसुनवाई के दौरान #मांझी_समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जनसुनवाई में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री हरपाल मांझी जी ( जिला अध्यक्ष मांझी समाज),श्री राजेंद्र बाथम जी, श्री कल्याण बाथम जी, श्री रामदास बाथम जी,श्री सुरेश मोहते जी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे