मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 03-11-2025
  • स्थान: ग्राम बाबूपुर सुजवाया

श्री कप्तान सिंह गुर्जर जी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में सम्मिलित

ग्राम बाबूपुर सुजवाया में श्री कप्तान सिंह गुर्जर जी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में सम्मिलित हुआ एवं कथावाचक पूज्य शास्त्री जी महाराज को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं भाजपा कार्यकर्ता बंधु बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ उपस्थित रहे। भक्ति ही जीवन की सच्ची प्रेरणा है, जो समाज को एकता और सद्भाव के सूत्र में बाँधती है।