मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 29-11-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार ग्राम सिमरिया टाका

पीएम शासकीय हाई स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित

विधानसभा भितरवार ग्राम सिमरिया टाका पीएम शासकीय हाई स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माँ सरस्वती का पूजन किया एवं बच्चों की मनमोहक–रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति— डॉ. श्री केशव चौधरी जी (प्राचार्य),श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्रीमती सुप्रिया गजेंद्र सिंह चौहान जी (सरपंच), श्री इन्द्रपाल सिंह चौहान जी, श्री मदन कुशवाह जी,श्री बलराम बघेल जी,श्री पप्पू रावत जी, श्री राकेश राठौर जी, श्री बाले चौहान जी, श्री आशाराम राठौर जी,श्री महेंद्र रावत जी सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।