परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम नयागांव (सरदारों का डेरा) में श्री कमलजीत सिंह सरदार जी के निजनिवास पहुंचकर अखंड_पाठ एवं भंडारे में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर श्री कमलजीत सिंह सरदार जी द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया .. इस पावन अवसर पर सिख समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सिख समाज सदैव सेवा श्रद्धा और एकता का प्रतीक रहा है । #वाहे_गुरु_जी_का_खालसा_वाहे_गुरु_जी_की_फतेह.