
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम दौरार में स्व. मीरा आदिवासी जी, स्व.धन्ती आदिवासी जी , स्व.श्री नारद जाटव की दु:खद घटना में देहांत हो जानें की सुचना मिलने पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी के साथ उनके निवास पहुंच कर शौक स्वेदना व्यक्त कर परिवारजनों से मुलाक़ात कर तत्काल श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने संबंधित अधिकारियों से बात कर संभव मदत करने का आश्वासन दिया। ईश्वर देवगन आत्माओं को शांति दे!