परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा के रेलवे ओवर ब्रिज , रेलवे अंडर ब्रिज तथा कुछ गाड़ियों के स्टॉपेज के संबंध में मुलाकात की थी आज में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मिला उनके द्वारा ख़ुशी का समाचार मिला कि हमने करीबन डेढ़ सौ करोड रुपए की राशि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के आंतरी से जोरासी 5.50 करोड़ आंतरी ओवरब्रिज LC गेट 407A 41.3 करोड़ अंडरब्रिज LC गेट 407 पर 5. 62 करोड़ तथा LC गेट 407 B 41. 3 करोड़ ओवर तथा मोहना ओवरब्रिज 30.53 करोड़ों और निहोना अंडर ब्रिज के लिए 5 करोड़ की स्वीकृत कर ली है जिसमें कुछ टेंडर की प्रक्रिया में है कुछ टेंडर हो चुके हैं