मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • BJS Team
  • 06-Nov-2024

भितरवार नगर काली माता मंदिर पर 68 वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा एवं खो –खो 2024 प्रतियोगिता के बालक- बालिका U-19 वर्ष के कार्यक्रम के शुभारंभ सम्मिलित हुआ।

भितरवार नगर कालीमाता मंदिर जनसेवा केंद्र पर आयोजित संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का मुख्य आतित्य में सम्मलित होकर मां सरस्वती का पूजन कर भव्य शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय कर मुलाक़ात की इस आयोजित संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी की टीमों ने भाग लिया एवं विचार विमर्श कर विधानसभा भिंतरवार में अब सब कुछ बदल रहा है मुख्यमंत्री डॉ श्री Dr Mohan Yadav जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी एवं भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व विशेष स्नेह विधानसभा भितरवार विकाश की ओर बड़ रहा है।जनता ने विधानसभा भितरवार का 20 वर्षों में नेतृत्व बदला है उससे विधानसभा भितरवार की तस्वीर भी बदलेगी एवं बच्चों के अभिभावको, स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल संचालकों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने अधिकाधिक संख्या में आए उन्हें बताया कि नगर में दो करोड़ से अधिक विधायक निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री बलदेव अग्रवाल जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री नारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री उदयभान सिंह रावत जी ,श्री मती सीमा यादव जी (महिला मोर्चा अध्यक्ष), श्री रामेश्वर रावत जी, श्री के,के पाराशर जी, श्री फिरोज खान जी (पार्षद), श्री रघुवीर यादव जी (पार्षद), श्री कैलाश खटीक जी (पार्षद), श्री अरुण राजावत जी, श्री लौटन सिंह रावत जी, श्री टिंकू रावत जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री कालू रावत जी, श्री बॉबी रावत जी , श्री जसमंत जाटव जी एवं श्री RK सिंह जी (जिला खेल अधिकारी),SDM, CEO ,तहसीलदार,BMO,CMO,BEO,BRC, समस्त अधिकारी सम्मिलित रहे।