
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर बलारी माता मंदिर प्रांगण में भव्य मेला एवं दंगल कार्यक्रम में सम्मलित होकर माँ बलारी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं देश-प्रदेश से आए हुए पहलवानों से परिचय कर कुश्ती मुकाबलों का आनंद लिया एवं कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि बेटियों ने भी दंगल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दमदार एवं रोमांचक कुश्ती मुकाबले हुआ बेटियों का आत्मविश्वास और उत्साह देखते ही बनता है कि अब कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों में भी बेटियां पीछे नहीं हैं एवं दंगल के अंत में विजयी एवं भाग लेने वाले सभी पहलवानों को सम्मानित कर इनाम वितरण किए