मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • BJS Team
  • 23-Apr-2025

भितरवार की होनहार बेटी दिव्यांशी अग्रवाल जी ने UPSC परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर पूरे नगर और जिले का नाम रोशन किया इस अवसर पर उनके निवास स्थान पर पहुँच कर फूलमाला मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।बेटियाँ सिर्फ घर नहीं, समाज और देश का भी गौरव बढ़ाती हैं

भितरवार की होनहार बेटी दिव्यांशी अग्रवाल जी ने UPSC परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर पूरे नगर और जिले का नाम रोशन किया इस अवसर पर उनके निवास स्थान पर पहुँच कर फूलमाला मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।बेटियाँ सिर्फ घर नहीं, समाज और देश का भी गौरव बढ़ाती हैं। दिव्यांशी जैसी बेटियाँ आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि लक्ष्य कोई भी हो, अगर संकल्प मजबूत हो तो हर सपना साकार किया जा सकता है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें दिल से बधाई देते हैं।