मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • BJS Team
  • 26-Apr-2025

ग्राम ररुआ में आगजनी की घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड दल को घटनास्थल पर तत्काल बुलाकर आग पर नियंत्रण हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिए

विधानसभा भितरवार ग्राम ररुआ में आगजनी की घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड दल को घटनास्थल पर तत्काल बुलाकर आग पर नियंत्रण हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिए। घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का गहन अवलोकन कर प्रभावित ग्रामीणों से भेंट की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावितों को शीघ्र ही उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी – एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, करहैया थाना प्रभारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र आवश्यक सहायता प्रदान की जाए और पुनर्वास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो