मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • BJS Team
  • 27-Apr-2025

ग्राम ररूआ में हाल ही में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु आज प्रशासन के माध्यम से 48 पीड़ितों को 40 किलो गेहूं, 10 किलो चावल, नमक, मिर्ची, धनिया, तेल एवं अन्य आवश्यक राशन सामग्री के साथ-साथ ₹5000 की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किए

ग्राम ररूआ में हाल ही में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु आज प्रशासन के माध्यम से 48 पीड़ितों को 40 किलो गेहूं, 10 किलो चावल, नमक, मिर्ची, धनिया, तेल एवं अन्य आवश्यक राशन सामग्री के साथ-साथ ₹5000 की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किए एवं यह भी घोषणा की गई कि यदि कोई परिवार सहायता से वंचित रह गया है, तो उसकी सूची आज ग्राम में चस्पा की जाएगी और संबंधित परिवारों का नाम जोड़कर उन्हें भी सहायता प्रदान की जाएगी। एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा हर संभव मदद पीड़ितों को दी जाएगी