
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
अमरोल ओर बडेरा गांव के बीच में आंतरी रोड से रुद होते हुए भीकम कुशवाहा के मकान से होते हुए मेन नगर की ओर ओर हरकिशन कुशवाहा के खेत तक डामर रोड करवाए जाने के संबंध में यहां इस रोड से अमरोल गांव की 40% आबादी आवागमन से जुड़ी हुई है जिसमें बरसात में तो पैदल निकालना मुश्किल हो जाता है इस 2 km रोड का निर्माण जल्द से जल्द करने की कृपा करे निवेदन करता समस्त ग्रामवासी ग्राम अमरोल
Sign up to create your account.