राम प्रकाश चौरसिया
Success Stories
बरई ग्राम का पानी का निकास राजा मानसिंह की रास स्थली पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित के बगल से था पनिहार तिराहे से जोरा के लिए रोड निर्माण का कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा पानी का निकास और लोगों का आवागमन रोड की ऊंचाई की वजह से बंद है ईस परेशानी के हल के लिए तत्काल प्रभारी मंत्री जी तुलसी सिलावट जी जिलाधीश ग्वालियर एवं एसडीएम घाटीगांव समस्या का निदान कराएं यह पूरे गांव की समस्या है
08-01-2022 10:23 AM समस्या/समाधान में प्रगति :
प्रिय रामप्रकाश चौरसिया एवं जनसेवक साथियों बरई में पानी के भराव से रोड बंद होने तथा आम जनता को हो रही परेशानियों को हल करने के लिए आपने जो समस्या कल रात्रि में मुझे बताई है मेरी इस संबंध में माननीय प्रभारी मंत्री जी तथा माननीय कलेक्टर महोदय जी से चर्चा हो गई है आज एसडीएम घाटीगांव खेमरिया जी मौके पर जाकर देखेंगे और आपकी समस्या का निदान कराएंगे बहुत-बहुत धन्यवाद जनसेवा का भाव बनाए रखें और सदैव जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखें हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारतीय जन सेवा संगठन के जनसेवक जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखेंगे किसी भी कारण से अगर 3 दिन में अपेक्षित परिणाम नहीं आते हैं तो कृपया पुनः मेरी जानकारी में लाने की जिम्मेदारी निभाए , बहुत-बहुत धन्यवाद
06-06-2025 07:46 AM समस्या/समाधान में प्रगति :
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमें प्राप्त हो गई है आपके द्वारा दी गई जानकारी माननीय विधायक महोदय श्री मोहन सिंह राठौर जी को अवगत करा दी गई है