
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
माननीय विधायक महोदय भितरवार विधानसभा ग्वालियर श्री मान मैं आपको ग्राम पंचायत पचौरा गांव में स्थित सड़क की जो कि आदिवासी बस्ती एवं मुस्लिम समाज की बस्ती से होती हुई पाठे मंदिर तक पहुंचती है जो कि पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिस पर पैदल चलना भी संभव नहीं इस मार्ग से लगभग 300 वोटर प्रभावित हैं अतः आपसे विशेष निवेदन है हमारे गांव की इस मुख्य समस्या का निराकरण हो तो आपकी विशेष कृपा होगी
Sign up to create your account.